गोहाना के जे.एल.एन. स्कूल से प्रारंभ हुआ खंड स्तर का कृमि मुक्ति अभियान
गोहाना :- 15 फरवरी : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे. एल. एन. स्कूल से गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने खंड स्तर के कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि गोहाना शैक्षणिक खंड के बी.ई.ओ. अनिल श्योराण रहे। विशिष्ट अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी रहीं। अध्यक्षता नोडल अधिकारी डॉ. चक्रवर्ती शर्मा और स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा ने की संयोजन प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने किया।
नोडल अधिकारी डॉ. चक्रवर्ती शर्मा ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। घर का बना ताजा खाना ही खाएं तथा बाजार के फास्ट फूड से दूरी बना कर रखें। उनके अनुसार कृमि मुक्ति अभियान बच्चों के पेट के कीड़े खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है।
मुख्य अतिथि अनिल श्योराण और विशिष्ट अतिथि रजनी इंद्रजीत विरमानी ने बच्चों को अपने हाथों से गोलियों का सेवन करवाने का अभियान प्रारंभ किया।
इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश भारद्वाज, स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा, शिक्षक सुखबीर सिंह, सुशील मलिक, चिराग जैन, सोमवीर मलिक, अनिल कुमार, संतोष यादव, नीतू शर्मा, मनीषा सांगवान, विजय चौहान, हरीश सैनी आदि भी मौजूद रहे।


