जे.सी.आई.गोहाना ने लगाया नि:शुल्क होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक शिविर
गोहाना :-14 फरवरी : आयुष विभाग ने वसंत पंचमी पर बुधवार को रोहतक गेट स्थित श्री शांति आश्रम मंदिर में निःशुल्क होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया। यह शिविर जे. सी. आई. गोहाना स्टार के तत्वावधान में लगा।
मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक, गोहाना हलका जजपा के अध्यक्ष संदीप भनवाला और नगर पार्षद भगवती सुनील राजपाल रहे। मंदिर प्रबंधन की ओर से संयोजन महेश तरीका, श्याम सुंदर चावला, मोहन लाल ग्रोवर, पवन बावा, सुरेश गिरधर, प्रिंस तरीका, विकास बावा, मनोज मेहता, रवि आहूजा, मिंटू मनचंदा, विजय मग्गों और गुलशन नारंग ने किया। अध्यक्षता जे. सी. आई. गोहाना स्टार के अध्यक्ष रवि बत्रा ने की। शिविर में ए.एम.ओ. डॉ. नवीन नारा, डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. ज्योति शर्मा, एच.एम.ओ. डॉ. संदीप देशवाल, फार्मासिस्ट ओम प्रकाश, राहुल, सुनील कुमार और धर्मेंद्र कुमार के साथ सावन कुमार और मनजीत सिंह ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। विशेष सहयोग आजाद सिंह मलिक, मुकेश देवगन, नीरज मेहता, साजन कपूर, सुनील राजपाल, जतीश कपूर, नरेंद्र कुमार आदि का रहा।


