Breaking NewsGohanaHealthSocial
झज्जर के बाढ़सा स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ने गोहाना के सुरेंद्र विश्वास को किया सम्मानित
गोहाना :-13 फरवरी : प्रदेश के स्टार रक्तदाता और भागराम ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र विश्वास को झज्जर के बाढ़सा के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा सम्मानित किया गया। सोनीपत जिले से अकेले उन्हीं को सम्मानित किया गया।
बाढसा के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा अपने 5वें संस्थापना दिवस पर उन संगठनों को सम्मानित किया गया जो इस इंस्टीट्यूट के लिए नियमित रूप से रक्तदान शिविर लगाते हैं। सरेंद्र विश्वास का भागराम ट्रस्ट प्रत्येक सोमवार को गोहाना के भगवान परशुराम चौक में नियमित रूप से रक्तदान शिविर लगाता है। वह स्वयं भी 224 बार रक्तदान कर चुके हैं। इस कैंसर इंस्टीट्यूट से पहले प्रदेश और देश के अनेक संगठन उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। सुरेंद्र विश्वास का भागराम ट्रस्ट नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा सम्मानित किया जाने वाला सोनीपत जिले का एकमात्र संगठन रहा।


