गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 49 ने किया रक्तदान
गोहाना :-12 फरवरी शहर के भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर सोनीपत मोड़ पर स्थित भगवान परशुराम चौक में आयोजित किया गया। इस शिविर में 49 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा |
रक्तदान शिविर के रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी. जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से डॉ. विकास की टीम पहुंची। शिविर रक्त बैंक से आई ए. सी. बस में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन 224 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। मुख्य अतिथि नगर गांव की सरपंच के प्रतिनिधि पति जस्सी खुराना रहे। स्टार रक्तदाता सत्यवान चहल ने 94वीं बार और सतीश सूर्या ने 85वीं बार रक्तदान किया।
हरियाणा पुलिस के सुमित कुमार ने 10वीं बार रक्तदान किया। एकमात्र महिला रक्तदाता रितु रहीं । जागसी गांव के फूल सिंह ने 22वीं बार और इसी गाँव के सुमित ने 19वीं बार, गोहाना शहर के सुमित ने 18वीं बार, गढ़ी उजाले खां गांव के हिमांशु ने 26वीं बार, माहरा गांव के हंसराज ने 10वीं बार और बिचपड़ी गांव के सुखबीर ने 8वीं बार रक्तदान किया। इसी रक्तदान शिविर से अपना खाता खोलने वाले युवा गोहाना के वजीर और धर्मबीर, बुसाना गांव के फरीद रहे।


