Breaking NewsEducationGohanaHealth
आयुष की टीम ने गोहाना के हरियाणा स्कूल में करवाया सूर्य नमस्कार
गोहाना :-9 फरवरी : शुक्रवार को शहर के नागरिक अस्पताल से आयुष विभाग की टीम हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची। आयुष टीम ने हर घर परिवार-सूर्य नमस्कार अभियान में इस स्कूल के बच्चों और अध्यापकों को सूर्य नमस्कार करवाया।
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल सुदेश उप्पल ने की तथा संयोजन करने वाले शिक्षक मोहित, अनिल और सचिन रहे। आयुष विभाग की जो टीम सूर्य नमस्कार करवाने के लिए पहुंची, उस टीम में नीलम और अनुज कुमार थे।
‘प्रिंसिपल सुदेश उप्पल ने कहा कि सूर्य नमस्कार स्वयं में एक सम्पूर्ण योग है। अगर सूर्य नमस्कार को नियमित रूप से प्रतिदिन किया जाए, हम रोगों से सुरक्षित बने रह सकते हैं। उन्होंने योग की भांति सूर्य नमस्कार को भी रोजाना करने पर बल दिया।


