गोहाना के गढ़ी सराय नामदार खां गांव स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के हेडमास्टर रवींद्र मलिक ने कहा-सूर्य नमस्कार से कम होगा परीक्षा का तनाव
गोहाना :-8 फरवरी सूर्य नमस्कार करने से जहां बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा, वहीं शीघ्र होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का तनाव भी कम होगा। गुरुवार को यह टिप्पणी गढ़ी सराय नामदार खां गांव स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के हेडमास्टर रवींद्र मलिक ने की।
रवींद्र मलिक हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग और खेल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हर घर-परिवार, सूर्य नमस्कार अभियान की अध्यक्षता कर रहे थे विद्यार्थियों और शिक्षकों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास योग सहायक वीरभान, जयदीप और प्रोमिला कौर ने करवाया।
हेडमास्टर रवींद्र मलिक ने कहा कि 12 फरवरी को आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद की जयंती सूर्य नमस्कार एवं युवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उनके अनुसार सूर्य नमस्कार का अभियान 20 फरवरी तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर डी. पी. ई. लक्ष्मण, सतीश, तीजो, मंजू, गीता, सुनील लाठर, सतपाल, सुनील भावा, दलबीर दांगी, नरेश, कुसुम, अनिल आदि का विशेष सहयोग रहा।


