Breaking NewsGohanaHealthSocial
गोहाना के कॉलेज मोड़, भैंसवान खुर्द चौक में लगेंगे रक्तदान शिविर
गोहाना :-6 फरवरी: आने वाले दो दिन लगातार दो रक्तदान शिविर लगेंगे। यह शिविर शहर में कॉलेज मोड़ और रोहतक रोड पर भैंसवान खुर्द चौक में लगेंगे।
गोहाना में कॉलेज मोड़ पर रक्तदान शिविर बुधवार को लगेगा। यह रक्तदान शिविर रेलवे कॉलोनी की दिव्यांग सेवा समिति द्वारा लगाया जाएगा। समिति के प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार यह रक्तदान शिविर रोहतक की पी.जी.आई. के रक्त बैंक से आने वाली ए. सी. बस में लगेगा।
गुरुवार को रक्तदान शिविर भैंसवान खुर्द चौक के शिव मंदिर में लगेगा। यह शिविर ग्राम पंचायत और मंदिर प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से लगाया जाएगा। मंदिर के अध्यक्ष विष्णु शर्मा के अनुसार रक्तदान शिविर के साथ भंडारा भी आयोजित होगा।


