गोहाना के आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा ने चौरा – चौरी कांड के शहीदों को किया नमन
गोहाना :-5 फरवरी: आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के तत्वावधान में चौरा चौरी कांड के 102 साल पूरे होने पर उस कांड के शहीदों को सोमवार को पुराने बस स्टैंड पर स्थित शहीद स्मारक पर नमन किया गया।
मुख्य अतिथि गोहाना की गौशालाओं के पूर्व अध्यक्ष जय नारायण गुप्ता रहे। अध्यक्षता मोर्चे के निर्देशक डॉ. सुरेश सेतिया ने की तथा संयोजन मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया। मुख्य अतिथि जय नारायण गुप्ता ने कहा कि असहयोग आंदोलन 1922 में महात्मा गांधी का आह्वान इतना सशक्त था कि बच्चों ने स्कूल-कॉलेज जाना छोड़ दिया, वकीलों ने अदालतों से दूरी बना ली। मजदूरों ने फैक्ट्रियों में जाना बंद कर दिया तथा जगह-जगह विदेशी वस्तुओं की होली जलाई जाने लगी।
मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि चौरा चौरी में एक अंग्रेजी सिपाही ने जब एक आंदोलनकारी के सिर से टोपी खींच कर उसे अपने पैर नीचे कुचला, जनता भड़क गई। 23 पुलिस वाले आग के हवाले कर दिए गए। फायरिंग में 11 आंदोलनकारी मारे गए।
इस अवसर पर रमेश मेहता, गुरदीप सिंह, सतबीर पौड़िया, वेदपाल, राजेश बाजवान, श्रीभगवान कल्सन, सुभाष शर्मा, महेंद्र सिंह, सुरेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।


