Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना के भागराम ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में 2 महिलाओं समेत 44 नागरिकों ने बटोरा रक्तदान का पुण्य
गोहाना :- 5 फरवरी : सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर सोनीपत मोड़ पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में दो महिलाओं समेत 44 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा ।
रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. वी. के स्मिथ की टीम आई। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन और मार्गदर्शन 224 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। दो महिला रक्तदाता कौशल्या और मोनेंद्र सुहाग रहीं। नियमित रक्तदाताओं में सत्येंद्र सिंह, जोगेंद्र, मुकेश, संदीप, शिव दत्त, राहुल, अनूप, राजेश, विक्की, सुरेंद्र, धीरज वधवा और अनिल ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान कर अपने रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा चिराग गाहल्याण, विनय, सुरेंद्र, आशीष, अजय लठवाल और पंकज रहे।


