गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अशोक सिंगला को ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर किया सम्मानित
गोहाना :-18 जनवरी: गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अशोक सिंगला को ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर समारोहपूर्वक सम्मानित किया। सिंगला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ नॉर्थ जोन के अध्यक्ष भी बने हैं।
अशोक सिंगला के सम्मान समारोह की अध्यक्षता गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल ने की। संयोजन सचिव सुरेश बजाज और कैशियर हरि प्रकाश गुप्ता ने किया। समारोह में हरियाणा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप सेठ, स्टेट ऑडिटर राकेश मित्तल और स्टेट पी. आर. ओ. दीपक कालड़ा भी पहुंचे। रोहतक जोन के अध्यक्ष राकेश गर्ग, सोनीपत जोन के अध्यक्ष सत्यव्रत दहिया भी आए ।
अशोक सिंगला का सम्मान नए दायित्व ग्रहण करने के बाद पहली बार गोहाना पहुंचने पर किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नॉर्थ जोन के अध्यक्ष के रूप में वह केमिस्टों के हितों की पूर्ण रक्षा करेंगे। उनके अनुसार नशे के कारोबार को जड़-मूल से खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
सम्मान समारोह में रमेश खुराना, सतपाल सिंह, राकेश गुंबर, डॉ. एस. एन. गुप्ता, सुरेश परुथी, रमेश अरोड़ा, रवींद्र आहूजा, अरुण सैनी, अमित सैनी आदि भी उपस्थित रहे।



