अनाज भंडारण में जिले ने बढ़ाई है क्षमता, खाद्य सुरक्षा को लेकर यह है अहम कदम ; अब खुले में अनाज खराब नहीं होता

सोनीपत :- अनाज भंडारण में जिले ने क्षमता बढ़ाई है। अब जिले में बाहर खुले में अनाज खराब होने की नौबत नहीं आती। खाद्य सुरक्षा को लेकर यह अहम कदम है। सोनीपत जिलेभर की मंडियों में इस साल चार लाख 64 हजार एमटी का भंडारण किया गया था।
इसमें फूड सप्लाई के 6 गोदामों और हैफेड के अपने गोदामों में भंडारण किया गया है। मोहाना में साइलो गोदाम भी 50 मीट्रिक टन क्षमता का है। इस बार सोनीपत में किसी भी खरीद एजेंसी द्वारा खुले में इस साल कोई भंडारण नहीं किया गया। गोदामों पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी की निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
एफसीआई हरियाणा के उप-महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने बताया कि सभी गोदाम को सीसीटीवी की निगरानी में लाया गया है। ऑनलाइन निगरानी हो रही है। वर्ष 2021 में गेहूं मोहाना साइलो में भंडारित किया गया था और इसकी क्षमता 50 हजार मीट्रिक टन है।
मोहाना में 4 साईलो है और प्रत्येक में 12400 मीट्रिक टन गेहूं की क्षमता है। यह साइलो पूरी तरह मैकेनाइज्ड स्टील साइलो है। इस प्रकार के साइलो से भंडारण हानि और गेहूं को कीटग्रस्त होने की सम्भावना कम रहती है। साइलो में अमेरिका और कनाडा की तकनीक का प्रयोग किया गया है। यहां स्काडा सिस्टम से सभी मशीनों को जोड़ा गया है, जोकि ऑटोमेटिक सिस्टम है। एफसीआई ने किराए पर साइलो लिया हुआ है।
• मोहाना साइलो गोदाम में ही 50 मीट्रिक टन क्षमता, ऑटोमेटिक होती है लोडिंग
• जिले में 4 लाख 64 हजार एमटी अनाज गोदामों में किया भंडारण



