जैन स्कूल की नियंता श्री दिगंबर जैन शिक्षा प्रचारिणी सभा के चुनाव में एडवोकेट पंकज जैन लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष
जैन स्कूल की नियंता श्री दिगंबर जैन शिक्षा प्रचारिणी सभा को त्रिवार्षिक चुनाव
गोहाना :-28 अक्तूबर : शहर में मेन बाजार में स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नियंता श्री दिगंबर जैन शिक्षा प्रचारिणी सभा का त्रिवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से हो गया।
चुनाव में एडवोकेट पंकज जैन लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने। इसी तरह से मैनेजर और सचिव पद की हैट्रिक वीरेंद्र उर्फ गुल्लू जैन ने लगाई। उन समेत बाकी सब 9 पदाधिकारी भी सर्वसम्मति से चुन लिए गए।
यह चुनाव शिक्षा निदेशालय के मनोनीत पर्यवेक्षक तथा गोहाना शैक्षणिक खंड के बी.ई.ओ. अनिल श्योराण की उपस्थिति में हुआ। आर.ओ. के. एल. दुरेजा रहे जो जैन स्कूल के प्रिंसिपल हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी के 6 सदस्य निर्वाचित होने थे। किसी भी पद के लिए मतदान की नौबत नहीं आई। प्रत्येक पद के लिए केवल एक-एक नामांकन दाखिल किया गया। ऐसे में पूरी कार्यकारिणी सर्वसम्मति से चुन ली गई।
आर.ओ. के. एल. दुरेजा ने बताया कि रविंद्र जैन उपाध्यक्ष, प्रवीण जैन सह-सचिव, संदीप जैन कोषाध्यक्ष बने कार्यकारिणी के सदस्य संजय जैन, वीरेंद्र जैन, राकेश जैन, प्रदीप जैन, दीपक जैन और अभिषेक जैन बने ।



