जगबीर, इंदुराज,तीर्थ राणा और इन्दरजीत विरमानी ने भगवान वाल्मीकि को किया नमन
गोहाना :-28 अक्तूबर : शनिवार को भगवान वाल्मीकि के प्रकाशोत्सव पर अलग-अलग समारोहों में गोहाना हलके के विधायक जगबीर मलिक और बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल ने पुष्पांजलि से नमन किया।
जगबीर मलिक शहर में समता चौक में स्थित वाल्मीकि चौपाल में भगवान वाल्मीकि सभा के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष तारा चंद वाल्मीकि ने की। इस कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज की प्रतिभाओं में प्रियंका पुत्री सतीश, नेहा पुत्री संजय सौदा, गौतम पुत्र शैलेंद्र और बिजेंद्र पुत्र रमेश को उनकी अलग-अलग उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। सत्संग और भंडारे में सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी और अरुण बड़ौक,
गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य आदि भी पहुंचे। मार्गदर्शन बंसी वाल्मीकि, रविंद्र तुसामड़, विकास सामड़, सुनील पुत्र धूप सिंह आदि ने किया। संयोजन नरेश, कैलाश, कृष्ण, सुलेख, मुकेश, महेश, अशोक, ब्रज लाल, रविंद्र, विकास, महेंद्र, मनोहर लाल, सन्नी आदि की टीम ने किया।
बरोदा हलके के विधायक इन्दुराज नरवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र के भावड़ और मदीना समैत विभिन्न गांवों में हुए वाल्मीकि प्रकाशोत्सव समारोहों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर पूरी मानव जाति पर उपकार किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला पार्षद रवि इंदौरा, बिजेंद्र उर्फ पप्पू नंबरदार, रमेश भावड़, अमित मदीना, राजा मोगरा, बिजेंद्र भावड़ आदि भी उपस्थित रहे।



