Breaking NewsGohanaReligion
गोहाना मेन बाजार के सनातन धर्म मंदिर में होगा श्रीराम शरणम का अमृत वाणी सत्संग
गोहाना :-27 अक्तूबर : शहर के मेन बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में रविवार को शाम के 6:30 बजे से 8 बजे तक श्रीराम शरणम मिशन का अमृत वाणी सत्संग और प्रवचन होंगे सानिध्य श्रीराम शरणम प्रमुख पिता कृष्ण विज जी और गुरु मां रेखा विज का होगा। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता करेंगे। सत्संग के बाद मंदिर में खुला भंडारा होगा।



