Breaking NewsGohanaReligion

गोहाना की सैन धर्मशाला के मंदिर के 5वें स्थापना दिवस पर हुआ हवन

गोहाना :-25 अक्तूबर : शहर के उत्तम नगर में स्थित सैन धर्मशाला के शिव मंदिर के 5वें स्थापना दिवस पर बुधवार को हवन हुआ और सवामणि प्रसाद वितरित किया। हवन के मुख्य यज्ञमान योगाचार्य विजय चौहान और उनकी पत्नी सुमन चौहान थे। हवन मंदिर के पुजारी सोनू शास्त्री ने करवाया। सैन धर्मशाला के निवर्तमान अध्यक्ष सोमपाल चौहान ने कहा कि 2018 तक कॉलोनी में कोई मंदिर नहीं था। ऐसे में कॉलोनी वालों को पूजा लिए दूर जाना पड़ता था जिसमें उनको भारी परेशानी होती थी। मंदिर बनने से कॉलोनी वाले श्रद्धालुओं को अब पूजा-अर्चना करने में सुगमता हो गई है। हवन में आहुति पूर्ण चंद, आजाद सिंह सैन, महेंद्र सैन, कुलदीप शर्मा, रमेश सोनी, सरोज, सुनीता, बीरमति आदि ने भी डाली।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button