Breaking NewsGohanaReligion
रेलवे माल गोदाम की रामलीला में 30 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन
गोहाना :- 24 अक्तूबर; रेलवे माल गोदाम की रामलीला करने वाले श्री रामलीला क्लब ने रावण के पुतले का दहन रामलीला स्थल पर नहीं किया। इस क्लब ने रावण का दहन शहर से दूर जींद-बरोदा बाईपास पर जय मां बनभौरी मंदिर के निकट के मैदान में किया। इस विजयादशमी समारोह में रावण के पुतले का दहन किसी अतिथि ने नहीं किया। राम की भूमिका करने वाले कलाकार पवन घिलौड़िया ने अग्निबाण से पुतले का दहन किया। हनुमान बने सुरेंद्र विश्वास विशेष आकर्षण के केंद्र बिंदु रहे। रामलीला के अन्य कलाकारों में क्लब के अध्यक्ष लीलू राम कश्यप के साथ भीम सिंह लडवाल, हरि ओम शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।



