टीटू धर्मशाला की रामलीला में 35 फुट के रावण के पुतले का दहन
गोहाना :- 24 अक्तूबर ; टीटू धर्मशाला के मंच से रामलीला करने वाली श्री सनातन धर्म मंदिर रामलीला कमेटी के दशहरा उत्सव के मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य थे। विशिष्ट अतिथि गोहाना नगर परिषद के पूर्व नगर पार्षद जितेंद्र उर्फ सीटू गेरा रहे। अध्यक्षता रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल चुघ ने की। संयोजन तिलक राज मिगलानी, दीपक कपूर, कवीश मल्होत्रा, सोमनाथ चावला और राज कुमार वधवो की टीम ने की। इस दशहरा उत्सव की विशेष प्रस्तुति राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी रही। यह झांकी मेन बाजार स्थित बाबा नांगा शिव मंदिर से आई। राम और लक्ष्मण के स्वरूप घोड़े पर सवार थे। हनुमान जी के स्वरूप उनके साथ पैदल चल रहे थे। राम गगन, लक्ष्मण वंश बने । हनुमान लकी छाबड़ा थे जो रामलीला में भी समान भूमिका करते हैं। रावण दहन के अवसर पर रामलीला में विभिन्ने चरित्र अदा करने
वाले कलाकार सुनील जटवानी, रितिक बावा, पवन बावा, दलबीर आर्य, राधे श्याम धींगड़ा, राधे श्याम बुद्धिराजा, खुशी राम नरुला, सतीश मधु, नंद लाल सरदाना,सचिन छाबड़ा आदि भी मौजूद रहे।



