दून पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा-अपने भीतर छुपी बुराइयों के रावण का करें वध
गोहाना :-24 अक्तूबर : गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित दून पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि हम सब को अपने भीतर छुपे बुराइयों के रावण का वध करना चाहिए। केवल रावण के पुतले का दहन कुछ होने वाला नहीं है, हम सब को भगवान राम के आदर्शों का पालन करने का प्रयास करना होगा। राजेश कुमार स्कूल परिसर में हुए दशहरा उत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति छाबड़ा ने की। दशहरा उत्सव के साथ स्कूल में रामनवमी का पर्व भी हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने डांडिया नृत्य का आनंद भी लिया। दशहरा और रामनवमी पर्व का शुभारंभ सुंदर भजनों के साथ किया गया। स्कूल के बच्चों ने बाल रामलीला का कुशल मंचन किया। प्रिंसिपल ज्योति छाबड़ा ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। कार्यक्रम में रावण के पुतले को दियासलाई प्रबंधक राजेश कुमार ने दिखाई।



