Breaking NewsEducationGohanaReligion

गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा-शिशुओं में रोपें नैतिक मूल्य आधारित संस्कार

गोहाना :- 24 अक्तूबर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने शिशुओं में नैतिक मूल्य आधारित संस्कार रोपें । बचपन जितना संस्कारवान होगा, उस पर सृजित होने वाला जीवन का भवन उतना ही सुदृढ़ होगा। अश्विनी कुमार विजयादशमी पर्व पर स्कूल में हुए उत्सव को संबोधित कर रहे थे। छात्र शाखा प्रमुख संतोष भारद्वाज,शिक्षिका कुसुम गिरि और छात्रा मुस्कान ने दशहरे पर प्रकाश डाला। अंजलि ने कविता, सिया, इक्षित और अनीशा ने भजन, प्रियांशी
और एंजल ने नृत्य, उमंग, हिना और अनुष्का ने आरती का वाचन किया। कार्यक्रम का संयोजन शिशु वाटिका ने किया। इस वाटिका के नौनिहालों ने रामलीला का मंचन किया। उसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया। स्कूल के बच्चों ने पहले दिन माता सांझी की प्रतिमा स्थापित की थी। पूरे दस दिन तक उसकी आरती की गई तथा दशहरे पर उसे चलते जल में विसर्जित कर दिया गया। स्कूल के अध्यक्ष परमानंद लोहिया और मैनेजर सुरेंद्र गर्ग ने विद्यार्थियों को विजयादशमी की बधाई दी। रावण दहन के कार्यक्रम में सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश गोयल और लायंस क्लब – गोहाना सिटी के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता भी पहुंचे।
.

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button