दशहरा के अवसर पर शहर में 3 स्थानों पर होगा रावण के पुतले का दहन ; पुरानी सब्जी मंडी में होगा 35 फिट का पुतला
गोहाना :- दशहरा के अवसर पर शहर में 3 स्थानों पर रावण के पुतले का दहन होगा। पुरानी सब्जी मंडी में जलाया जाने वाला 35 फिट का पुतला आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसको लेकर रामलीला कमेटी और प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां कर ली है। सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्त नाथ द्वारा पुरानी सब्जी मंडी, पंजाबी रामलीला कमेटी द्वारा टीटू धर्मशाला के नजदीक और श्री रामलीला क्लब द्वारा बरोदा रोड पर स्थित रेलवे फाटक के नजदीक रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। रावण दहन में पुरानी सब्जी मंडी में जलाया जाने वाला 35 फिट का पुतला आकर्षण का केंद्र रहेगा।
रावण के पुतले का दहन शाम 6 बजे होगा। मंगलवार को दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है। प्रशासन ने इस दिन शहर में 3 स्थानों पर पुतले का दहन करने की मंजूरी दी है। कमेटी के प्रधान प्रवीण गोयल ने बताया कि प्रशासन ने रावण दहन को लेकर सुरक्षा मानकों की पालन करने के निर्देश दिए हैं। दशहरा पर रावण दहन की तैयारियां की जा रहीं हैं। रावण का पुतला रोहतक के कारीगरों से तैयार करवाया जा रहा है। इस बार पुतले का साइज 35 फीट रखा गया है। वही श्री दुर्गा ड्रामेटिक क्लब द्वारा 30 फुट के पुतले का दहन किया जाएगा। एसडीएम आशीष वशिष्ठ का कहना है कि शहर में 3 स्थानों पर पुतला दहन की मंजूरी दी है।



