शिव गंगा सेवा समिति का 51 कंजकों के पूजन के साथ पूर्ण हो गया नवरात्र महोत्सव
गोहाना :-23 अक्तूबर : शिव गंगा सेवा समिति द्वारा शहर में महावीर चौक में शहीद स्मारक के निकट आयोजित नवरात्र महोत्सव सोमवार को 51 कंजकों के पूजन के साथ पूर्ण हो गया। इसे महोत्सव को मां का भव्य दरबार श्रद्धालुओं को पूरे 9 दिन लुभाता रहा। कंजक पूजन की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुभाष पाहूजा ने की। अतिथि रूप में सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा और वरिष्ठ नेता नरेंद्र गहलावत, गोहाना नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन राजबाला मलिक और उनके पार्षद पति आजाद सिंह मलिक के साथ मिंटू मनचंदा, सौरभ बुद्धिराजा और शीला मनचिंदा पहुंचे। प्रत्येक कंजक को उपहार के तौर पर स्टील के थाली, गिलास, कटोरी और चम्मच के साथ रूमाल, चॉकलेट, फ्रूटी, बिंदी, लिपस्टिक, नेल पॉलिश, क्लेचर, हेयर बैंड, नारियल, चुन्नी, विभिन्न फल, पंचमेवा का प्रसाद आदि दिए गए। महिला सेवादल रीटा, रानी, सोनिया, मोनिका, सरस्वती और रोशनी, बच्चा पार्टी प्रिंस, शिवासु, रिया, जिया, मनीषा, राधिका और नमन पर आधारित थे।



