गढ़ी उजाले खां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बाल रामलीला का मंचन राम के सरयू में जल समाधि लेने के साथ पूर्ण हुआ
गोहाना :- 23 अक्तूबर : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित गढ़ी उजाले खां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 से 8 की छात्राओं द्वारा किया जा रहा बाल रामलीला का मंचन सोमवार को पूर्ण हो गया। अंतिम दिन मेघनाथ वध से भगवान राम के सरयू नदी में जल समाधि ग्रहण करने की लीला का मंचन हुआ।गढ़ी उजाले खां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बाल | रामलीला इतनी चर्चित रही कि इसे देखने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद रमेश कौशिक भी पहुंचे। छात्राओं ने प्रतिदिन एक-एक प्रसंग का अत्यन्त प्रभावी मंचन किया। सोमवार को भगवान राम के राज्याभिषेक का बड़ी कुशलता से मंचन किया गया। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की तथा सूत्रधार की भूमिका में शिक्षिका अंकिता सैनी रहे। अतिथि रूप में डॉ. एस. एन. गुप्ता, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. राघव बंसल, डॉ. ईशु बंसल, शशि बंसल, नत्था सिंह सैनी, महेंद्र सिंह, जगबीर सिंह आदि भी पहुंचे। समापन सत्र में बाल रामलीला के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उनको पुरस्कृत भी किया गया।



