Breaking NewsGohanaReligion

नए साल पर गोहाना की पुरानी अनाज मण्डी के अग्रवाल सत्संग भवन में होगी श्री भगत माल की कथा

 

गोहाना :- 22 अक्तूबर : राधारानी महारानी बनभौरी मैया कमेटी नए साल पर पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन पर गोहाना में प्रथम बार श्री भगत माल की कथा करवाएगी। यह कथा एक जनवरी को प्रात: 9 बजे शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगी। कथा के लिए सानिध्य लाला चंदगी राम राजेंद्र प्रसाद का रहेगा। संयोजक राजेश चौटाला के अनुसार पावन आशीर्वाद हित गोविंद शरण जी का होगा। कथा व्यास बरसाना धाम के लवीश शर्मा होंगे। श्री भगत माल की कथा 1 जनवरी से 7 जनवरी तक रोज दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे तक होगी। इसी कमेटी ने इसी महीने उक्त सत्संग भवन में भागवत कथा भी करवाई थी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button