सबके संकट दूर कर सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं हनुमान जी : डॉ. गुप्ता
गोहाना :- 22 अक्तूबर : हनुमान जी संकट मोचक हैं। वह अपने भक्तों के न केवल सब संकट दूर करते हैं अपितु उनकी सब मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। यह संदेश लायंस क्लब- गोहाना सिटी के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता ने दिया। वह पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में हनुमान जी के प्रथम प्रवेश की लीला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी मंजू गुप्ता और बेटी ज्योति गुप्ता भी पहुंचे। ज्योति गुप्ता ने फार्मोकोलॉजी की एम. डी. की परीक्षा में यूनिवर्सिटी को टॉप किया है। इस पर रामलीला में ज्योति गुप्ता को रामलीला कमेटी में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पार्षद महेश तरीका के साथ विजय मग्गो, प्रवीण कश्यप, राम निवास गोयल, रोहित खन्ना और डॉ. साहिल गुप्ता रहे।



