गोहाना के देवीपुरा में भीमेश्वरी माता के मंदिर में अष्टमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
गोहाना :-22 अक्तूबर : अष्टमी पर बरोदा रोड स्थित देवी नगर में भीमेश्वरी माता के मंदिर में मेला आयोजित किया गया। शहर और विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर पूजा करते हुए खुशहाली की कामना करते हुए मन्नतें मांगी श्रद्धालुओं ने भीमेश्वरी माता के मंदिर के निकट काली माता के मंदिर में पहुंच कर भी पूजा की। श्रद्धालुओं ने मेले में खरीददारी की। बरोदा रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। नवरात्र के दौरान अष्टमी पर भीमेश्वरी माता के मंदिर में हर साल दो बार मेला लगता है। पहला मेला शारदीय नवरात्रों की अष्टमी और दूसरा चैत्र शुकल पक्ष की अस्थ्मी को लगता है इस बार रविवार सुबह तीन-चार बजे ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचना शुरू हो गए थे। दिन चढ़ते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई।
पुजारी संजय शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु सुबह घर पर हलवा, पूरी, खीर व सब्जी तैयार करके प्रसाद परिजन मंदिर लेकर आए। कंजक पूजन और ब्राह्मणों को भोजन करवाने के बाद श्रद्धालु मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता भीमेश्वरी के बाद माता काली की पूजा की। भीमेश्वरी माता सेवा मंडल द्वारा भंडारा लगाया गया। लगभग 71 साल पहले स्व. प्रभुदयाल वर्मा बेरी स्थित माता भीमेश्वरी के मंदिर से अखंड ज्योति लेकर आए थे। मंदिर में अखंड ज्योति जलती है। पुलिस ने मेले के मद्देनजर गोहाना- बरोदा रूट पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई। पुलिस ने शहर में रेलवे फाटक से पहले नाका लगा कर वाहनों को जींद और महम रोड की तरफ भेजा। दूसरी तरफ बरोदा रोड स्थित मोर चौक के निकट नाका लगाया गया।



