गढ़ी उजाले खां गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल रामलीला का अवलोकन करने पहुंचे रमेश कौशिक
गोहाना :-21 अक्तूबर : सोनीपत संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद रमेश कौशिक भी शनिवार को उस बाल रामलीला के मंचन का अवलोकन करने के लिए पहुंचे जिसे गढ़ी उजाले खां गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 6 और 8 की छात्राओं द्वारा प्रतिदिन प्रस्तुत किया जा रहा है। कौशिक को कलाकारों द्वारा तैयार उनका तैल चित्र भी भेंट किया गया। बाल रामलीला में लक्ष्मण मूर्छा से हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने की लीला का मंचन किया गया। रावण सिमरन बनी तो प्रियंका मेघनाथ । निधि हनुमान बनी तो चिराग ने अंगद का रोल किया। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की।
सांसद के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी और बलराम कौशिक, दिल्ली के बिजली के चीफ इंजीनियर सुरेंद्र आंतिल और उनकी पत्नी सुनील आंतिल, आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के संरक्षक आजाद सिंह दांगी और निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया, गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल, एस. एस. एस. जैन सभा के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश जैन, गोहाना मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन नत्था सिंह सैनी, जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा भी पहुंचे। रमेश कौशिक बाल रामलीला का मंचन देख कर अत्यन्त प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रभावी मंच सब स्कूलों और कॉलेजों में हर साल होने चाहिएं।



