गोहाना :-20 अक्तूबर : भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई द्वारा शहर की द्वारका कॉलोनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में 217 रोगियों की जांच की गई और उनके टेस्ट मुफ्त करने के साथ उन्हें दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई गई। निःशुल्क शिविर की अध्यक्षता गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने की तथा संयोजन सचिव प्रमोद गुप्ता के साथ कोषाध्यक्ष संतोष कुच्छल ने किया। शिविर में अपनी सेवाएं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भीम सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ. योगेश कुमार और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. पारुल द्वारा दी गई । 118 नेत्र रोगियों में 10 रोगी मोतियाबिंद से पीड़ित मिले। महिला रोगों से पीड़ित 32 रोगियों तथा सामान्य रोगों से पीड़ित 67 रोगियों का परीक्षण किया गया।
इस शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग सुनील कुच्छल, रविंद्र गर्ग, महेंद्र भारद्वाज, वीना भारद्वाज, सरोज दैवी, रजनीश शर्मा, अमित शर्मा, पवन कुमार, दीपक, सोनिया आदि का रहा।



