Breaking NewsBusinessHaryana

किसानों की परेशानी होगी ख़त्म ; चावल निर्यातकों की हड़ताल खत्म, आज से बासमती की खरीद शुरू

करनाल :- केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद चावल निर्यातकों और मिलरों ने पांचवें दिन वीरवार को हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। शुक्रवार से बासमती धान की खरीद शुरू हो जाएगी। आल इंडिया राइस एक्सपोर्टर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विजय सेतिया ने बताया कि सरकार की ओर से दिए जा रहे आश्वासनों और किसानों की दिक्कतों को देखते हुए सांगठनिक स्तर पर स्वैच्छिक भाव से घरेलू खरीद शुरू करने को लेकर निर्यातकों में सहमति बनी है। हालांकि निर्यात नीति पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं एसोसिएशन की ओर से इस निर्णय और वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा के लिए 27 अक्टूबर को अगली बैठक भी बुलाई गई है। एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विजय सेतिया ने इस संदर्भ में इंटरनेट मीडिया में जारी आडियो वक्तव्य में बताया है कि संगठन के प्रधान व समस्त वरिष्ठ सदस्य वीरवार को केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा से मिले। इस दौरान खाद्य सचिव से मिले आश्वासन के आधार पर एसोसिएशन से जुड़े निर्यातक सदस्य घरेलू बिक्री के लिए धान खरीद सकते हैं।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button