रामलीला देखें, लेकिन देखने भर तक सीमित नहीं रहें ; जीवन में आदर्श भी ढालें : डॉ. चक्रवर्ती शर्मा
गोहाना :-19 अक्तूबर : आप रामलीला देखें, अच्छी बात है। लेकिन केवल देखने तक सीमित न रहें। रामलीला के चरित्रों के आदर्शों को अपने जीवन में भी ढालें। यह संदेश शहर के नागरिक अस्पताल के ए.एम.ओ. डॉ. चक्रवर्ती शर्मा ने दिया। डॉ चक्रवर्ती शर्मा अपनी पत्नी सोनम, बेटे निर्वाण और भतीजे हार्दिक संग मुख्य अतिथि के रूप में पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ की रामलीला में पहुंचे। रामलीला का मंचन चित्रकूट की संजय शर्मा एंड पार्टी ने किया। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। इस अवसर पर आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर रामलीला कमेटी की टीम भी उक्त रामलीला में पहुंची। इस कमेटी की टीम टीटू धर्मशाला के मंच से पंजाबी रामलीला का मंचन करवा रही है। शिवाला मस्तनाथ की टीम में पहुंचे कमेटी के सदस्य कृष्ण लाल चुघ, तिलक राज मिंगलानी आदि रहे। राम बनवास की लीला देखने के लिए गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज शर्मा के साथ बबलू सहरावत, संजय पटवा, भोला मेहता और नन्दू वाल्मीकि भी पहुंचे।



