गोहाना की नई अनाज मण्डी की आढ़ती एसोसिएशन और ट्रक यूनियन गोहाना में फिर हुआ समझौता
गोहाना :- 18 अक्तूबर : बुधवार को आढ़ती एसोसिएशन और ट्रक यूनियन में एक बार फिर से समझौता हो गया । तीसरी बार हुए समझौते में दोनों पक्षों के चार-चार प्रतिनिधियों की आमने-सामने की सीधी बातचीत हुई । इस बार भी मध्यस्थता गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन के पति और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी ने की । पंजाब में जाने वाले धान के साथ हरियाणा में सप्लाई होने वाले धान के लिए दोनों पक्षों में सर्वसम्मति बन गई। दोनों पक्षों में सीधी बातचीत नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के रेलवे कॉलोनी स्थित निवास पर हुई। आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सहरावत के साथ संजीव सिंघल, गौरव जैन और राम निवास गर्ग पहुंचे। ट्रक यूनियन के अध्यक्ष बलजीत मलिक के साथ राजबीर शर्मा, विजय जैन और कमल जसूजा पहुंचे। चेयरपर्सन के पति और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी ने दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों की बातचीत प्वाइंट-टू-प्वाइंट करवाई। हरियाणा में जाने वाले माल और पंजाब में जाने वाले माल के लिए स्पष्ट नियम बना दिए गए। इन नियमों के पालन के लिए दोनों पक्ष तैयार भी हो गए।
हरियाणा में गोहाना की अनाज मंडी में माल मुख्य रूप से करनाल, तरावड़ी और निसिंग जाता है। निसिंग का प्रति क्विंटल भाड़ा 60 रुपए, करनाल का 62 रुपए और तरावड़ी का 64 रुपए होगा। आढ़ती कुल आवश्यकता के 50 प्रतिशत ट्रक अपने प्रयोग कर सकेंगे, लेकिन यै ट्रक बाहर से नहीं आएंगे। बाकी के 50 प्रतिशत ट्रक, ट्रक यूनियन से मंगवाए जाएंगे। अगर आढ़ती अपने स्तर पर कम ट्रकों की व्यवस्था कर पाते हैं, उस स्थिति में वे ट्रक यूनियन से 50 प्रतिशत से ज्यादा ट्रक मंगवाएंगे। पंजाब के लिए माल मुख्य रूप से अमृतसर और जलालाबाद समेत विविध शहरों में जाता है। पंजाब के लिए आढ़ती बाहर से ट्रक इस शर्त पर मंगवा सकेंगे कि वे पहले ट्रक यूनियन को सूचित करेंगे कि शहर विशेष के लिए ट्रक बाहर से किस रेट पर उपलब्ध हो रहे हैं। ट्रक यूनियन अधिकतम एक घंटे में जवाब देगी कि उसका कोई ट्रांसपोर्टर उस रेट को स्वीकार करने के लिए तैयार है। यदि कोई लोकल ट्रांसपोर्टर नहीं मानता, उस सूरत में ट्रक यूनियन आढ़तियों के बाहर से ट्रक मंगवाने पर कोई एतराज नहीं करेगी। आढ़ती पंजाब के लिए भी पहली प्राथमिकता गोहाना ट्रक यूनियन के ट्रांसपोर्टरों को ही देंगे।



