GohanaHealth

भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक शिविर में एक महिला समेत 48 ने किया रक्तदान

गोहाना :-16 अक्तूबर :सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा भगवान परशुराम चौक में साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में एक महिला समेत 48 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए झज्जर में बाढ़सा स्थित एम्स के रक्त बैंक से डॉ. दीप्ति रंजन की टीम पहुंची। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 222 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया । सानिध्य महेंद्रपाल गंगनेजा का रहा। मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक रहे। एकमात्र महिला रक्तदाता राजेश मलिक रहीं। मुख्य रक्तदाताओं में महेंद्र भारद्वाज ने 58वीं बार और योगेश जैन ने 51 वीं बार रक्तदान किया। सेना के जवान संदीप पन्नू ने भी रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में अमित, समेर, संदीप, तकदीर, सूरज, संदीप, अजय, नरेंद्र, बिजेंद्र, अशोक, सतीश, संदीप, राहुल और देवेंद्र ने रक्तदान किया । इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा सागर, सोनू, अरुण, अमित, सुरेश, संदीप, राजन, सतबीर, चिराग, सचिन और अशोक रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button