Breaking NewsGohanaReligionSocial

गोहाना के इतिहास में पहली बार किन्नर समाज की अध्यक्ष ने किया रामलीला का उद्घाटन, दिए 1.01 लाख रुपए

गोहाना :- 15 अक्तूबर : वी. वी. आई. पी. गेस्ट मंचासीन थे, लेकिन चीफ गेस्ट थीं महंत स्वीटी जो गोहाना किन्नर समाज की अध्यक्ष हैं। उन्होंने शहर की सबसे पुरानी रामलीला का अपने करकमलों से शुभारंभ किया। महंत स्वीटी ने रामलीला के लिए 1.01 लाख रुपए दिए। गोहाना के इतिहास में यह पहला अवसर था जब किसी किन्नर को किसी उत्सव का मुख्य अतिथि बनाया गया था। सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ ने इस बार अपनी रामलीला का शुभारंभ किन्नर समाज से करवाने की नई पहल की। इस पहल की वयापक रूप से सराहना भी हो रही है। रामलीला का शुभारंभ करने के लिए गोहाना किन्नर समाज की महंत स्वीटी अपनी दो सहयोगियों-अनु और नंदिनी संग पहुंचीं। इन में अनु बी.टेक हैं। महंत स्वीटी का मूल गांव गोहाना का गाँव बिचपड़ी है। महंत स्वीटी ने ही पहले ध्वजारोहण किया, उसके बाद दीप प्रज्वलित किया तथा रिबन काट कर मंच का शुभारंभ किया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इस बेला के साक्षी सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा और पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. धर्मबीर सिंह नांदल के साथ कथूरा खंड कांग्रेस के स्टेट डेलीगेट डॉ. कपूर सिंह नरवाल भी बने। तीनों नेताओं ने किन्नर समाज को मुख्य धारा में लाने के मंदिर के प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की । अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद अग्रवाल ने की। संयोजक टीम में ओ.डी. शर्मा, विनोद अग्रवाल, वीरेंद्र जैन, अशोक जैन, गोविंद गोयल, पालेराम धीमान, अरुण सैनी, राहुल सेतिया, कुलभूषण गोयल, कुलदीपक गोयल, अक्षित गोयल, हिमांशु वर्मा और ब्रह्मा सैनी रहे। विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष राणा के साथ सोनीपत विहिप पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार मित्तल, एस. एस. एस. जैन सभा के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश जैन, जजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र सिंह मलिक के बेटे साहिल मलिक, समाजसेवी बलजीत दांगी, गोहाना केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल, नगर पार्षद रमेश परुथी, मुकेश देवगन के साथ भगवती राजपाल के पति सुनील राजपाल, रिटायर्ड एस. डी. ओ. रामभज सैनी रहे ।

इस अवसर पर प्रतिष्ठित नागरिकों में सतपाल सिंह, वेद प्रकाश सैनी, सतबीर सैनी, सुभाष मेहता, बलदीप शास्त्री, राजू पटवा, राज कुमार बुसाना, तरुण राजपाल, विक्रम सिंह, हर्ष बजाज, रमेश बजाज और प्रवीण तंवर के साथ मंदिर के महिला मंडल की सदस्य लता गोयल और एकता गोयल भी उपस्थित रहे। शिवाला मस्तनाथ के मंच से रामलीला का मंचन इस बार चित्रकूट से आई संजय शर्मा एंड पार्टी करेगी। पहले दिन नारद मोह से रावण जन्म तक की लीला का मंचन हुआ। 24 अक्तूबर को विजयादशमी पर्व मनेगा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button