गोहाना :- 15 अक्तूबर : रविवार को अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन ने पुरानी अनाज मंडी के महाराजा अग्रसेन चौक की अग्रसेन वाटिका में रक्तदान शिविर लगाया। यह रक्तदान शिविर महाराजा अग्रसेन की जयंती पर सम्पन्न हुआ। इस शिविर में 15 महिलाओं समेत 215 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए कुंडली से लायंस ब्लड बैंक की टीम पहुंची। अध्यक्षता मेजबान सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन ने की। संयोजन सम्मेलन की गोहाना इकाई के अध्यक्ष अनुज बंसल के साथ डॉ. एस. एन. गुप्ता और सन्नी गोयल ने किया। प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट का उपहार भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि अग्रवाल सत्संग भवन के अध्यक्ष रामधन भारतीय, आढ़ती एसोसिएशन के संरक्षक रामधारी जिंदल, सोनीपत विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार मित्तल और गोहाना निवार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश गुप्ता रहे । रक्तदाताओं को संजीव सिंघल, डॉ. एस. एस. गुप्ता, पवन जिंदल और मनोज जिंदल ने भी प्रोत्साहित किया। स्टार रक्तदाता श्याम सुंदर जिंदल ने 131वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ मेजबान सम्मेलन से रजत सिंगला, प्रवीण जिंदल और मोनू जिंदल ने भी रक्तदान किया। पिता-पुत्र की जोड़ी में शिव कुमार जांगड़ा के साथ उनके बेटे हर्ष जांगड़ा ने भी रक्तदान किया।



