गोहाना :- 14 अक्तूबर : योग गुरु डॉ. सुरेश सैनी ने शनिवार को कहा कि स्वस्थ बने रहने के लिए विद्यार्थी अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें। वह गढ़ी सराय नामदार खां गांव स्थित सैनी पब्लिक स्कूल में योग शिविर का मार्गदर्शन कर रहे थे।अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष सुरेश सैनी ने की । संयुक्त संयोजन महासचिव सत्य नारायण सैनी के साथ हेडमिस्ट्रेस रित सैनी ने किया। योग गुरु डॉ. सुरेश सैनी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि अगर बचपन से ही रोज योग को करने की आदत बन जाए, यह अच्छी सेहत की गारंटी बन जाता है। नियमित रूप से योग करने से बुद्धि तीव्र होती है तथा एकाग्र शक्ति बढ़ने से पढ़ने में मन भी लगता है। डॉ. सुरेश सैनी ने कहा कि विद्यार्थी जंक फूड और फास्ट फूड का पँरित्याग कर घर का बना ताजा खाना ही खाएं। इस अवसर पर सुंदर सैनी, साधुराम सैनी, किताब सिंह सैनी, सोनिया देवी, रेखा, राधा, रजनी, ज्योति, नीतू, मनीषा, मंजू, बबीता, पूजा आदि भी उपस्थित रहीं।



