गोहाना :- 14 अक्तूबर : पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को वेलकॅम फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 68 नागरिकों ने रक्तदान से डॉ. कलाम को नमन किया।
यह वेलकम फाउंडेशन का 134वां रक्तदान शिविर था। संयोजन ज्ञानेंद्र रोहिल्ला ने किया। मार्गदर्शन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष के. सी. शर्मा ने किया । शर्मा 69 बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान करने के लिए हरियाणा पुलिस के सिपाही सुरेंद्र सिंह भी पहुंचे। प्रमुख रक्तदाताओं में सतीश कुमार ने 27वीं बार, परमीत कुमार ने 19वीं बार हितेश कुमार ने 16वीं बार रक्तदान किया। दिनेश कुमार, डिंपल, कृष्ण कुमार, पप्पू, कपिल, नितिन, विनोद, ऋषभ, संदीप आदि ने भी रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग जयवीर कौशिक, जितेंद्र शर्मा, इंद्रजीत गोयल, मनजीत भारद्वाज, विनोद भारद्वाज, रामपाल दहिया आदि का रहा।



