गोहाना :- 13 अक्तूबर : भागराम ट्रस्ट अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर 16 अक्तूबर को शहर में टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाएगी। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगी, मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक होंगे तथा मार्गदर्शन 222 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का होगा। यह ट्रस्ट उक्त चौक में प्रत्येक सोमवार को नियमित रूप से रक्तदान शिविर लगाता है।



