GohanaHealth

हसनगढ़ के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 142 का हुआ उपचार

गोहाना :- 12 अक्तूबर : गुरुवार को हसनगढ़ गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 142 रोगियों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई। मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया थे। उन्होंने इस शिविर के रोगियों के लिए दवाइयां मुहैया करवाईं। विशिष्ट अतिथि गोहाना जाट महासभा के पूर्व अध्यक्ष बलवान सिंह पन्नू रहे । शिविर का संयोजन ग्रामीण कृष्ण कुमार, भीम सिंह और अशोक कुमार ने किया। इस चिकित्सा शिविर में बुटाना गांव की पी.एच.सी. और एक प्राइवेट नर्सिंग होम से डॉ. दीपक कुमार, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. श्याम लाल चाबा, डॉ. ममता दलाल और डॉ. हंस ने सेवाएं प्रदान कीं। पैरा मेडिकल स्टाफ में सोनिया, बिमला, श्रेया, दीपक आदि रहे। इससे पहले समान शिविर बुधवार को खंदराई गांव में आयोजित किया गया था।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button