रोहतक :- हरियाणा के रोहतक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं। यहां वह बाबा मस्त नाथ मठ में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। उनके आने से पहले आशा वर्करों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने राज्य प्रधान सुरेखा और सीटू के जिला सचिव विनोद समेत कई आशा वर्करों को हिरासत में लिया है। पुलिस उन्हें बसों में भरकर ले गई है। आशा वर्कर मांगों को लेकर ज्ञापन देने आई थीं

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को पुलिस ने रोहतक बाइपास पर रोक लिया। वह बाबा मस्त नाथ मठ की तरफ जा रहे थे। दरअसल, नवीन जयहिंद ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से SYL पर सवाल पूछा था कि कब पानी मिलेगा।
थोड़ी देर में पहुंचेंगे अमित शाह
अमित शाह थोड़ी देर में सप्तम महंत पीर चांदनाथ योगी के आठमान भंडारे में पहुंचेंगे। इससे पहले कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने भी अपनी प्रस्तुति दी। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर तैनात की गई है। बाबा मस्तनाथ मड में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा
रोहतक पुलिस ने दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किया है। दिल्ली जाने वाले वाहन दिल्ली बाइपास होते हुए टी-पॉइंट होटल मैनेजमैंट के पास बाई और टर्न लेकर नांदल भवन चौक की तरफ जाएं।
नांदल चौक से दाहिने तरफ टर्न लेते हुए आईएमटी चौक होते हुए खरावड़ बाइपास पहुंचे व खरावड़ बाइपास से होते हुए दिल्ली की तरफ जाएं। दिल्ली से आने वाले वाहन आईएमटी चौक होते हुए रोहतक पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए रुट डायवर्जन किया गया है। 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से लकेर शाम 5 बजे तक रुट डायवर्जन किया जाएगा।
सुरक्षा के लिए एसपी ओवर ऑल इंचार्ज
DC अजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के अलावा अन्य आवश्यक प्रबंध किए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के लिए SP ओवरऑल इंचार्ज होंगे। ADC महेश कुमार ओवरऑल लाइजनिंग अधिकारी-कम-ओवरऑल इंचार्ज होंगे। बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार, काफिले के साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक तथा बाबा मस्तनाथ आश्रम में जिला राजस्व अधिकारी चंद्रमोहन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
डीसी ने बताया कि फायर स्टेशन अधिकारी द्वारा अग्निशमन उपकरणों से युक्त अग्निशमन वाहन पुलिस को उपलब्ध करवाए जाएंगे। रोहतक डिपो के महाप्रबंधक द्वारा पुलिस को रिकवरी वैन उपलब्ध करवाई जाएंगी। संबंधित रूटों पर सड़कों की सफाई व मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को नगराधीश द्वारा पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। यमुना जल सेवाएं/लोक निर्माण विभाग द्वारा विश्राम गृहों की साफ-सफाई करवाई जाएगी तथा अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए आरक्षित रखें जाएंगे। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जनरेटर सेट का प्रबंध किया जाएगा तथा सभी संबंधित स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जन स्वास्थ्य विभाग डिवीजन एक द्वारा अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी।
सप्तम महंत पीर चांदनाथ योगी के आठमान भंडारे को लेकर बनाया जा रहा प्रसाद
बाबा मस्तनाथ की पुनर्निर्मित समाधि (मंदिर) पर कलश स्थापना एवं मठ के सप्तम महंत पीर चांदनाथ योगी का आठमान भंडारा व मठ के ब्रह्मलीन पुजारी हजारीनाथ योगी स्मृति भंडारा एवं शंखढाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व देशमेला का आयोजन 11 व 12 अक्टूबर को किया जाएगा।
देशमेला में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष रूप से शिरकत करेंगे। वहीं 12 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर, अध्यक्ष भेषबारह पंथ योगी महासभा महंत योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योगगुरु स्वामी रामदेव, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि सहित परम श्रद्धेय योगेश्वर एवं संतों की विशेष उपस्थिति रहेगी।



