DelhiPolitics

वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर हरियाणा में हलचल शुरू ; तीसरी बार BJP की सरकार बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श ; CM ने सरकार, धनखड़ ने संगठन की बताई उपलबधियाँ

दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए बनाई गई कमेटी की घोषणा के बाद हरियाणा में हलचल शुरू हो गई है। भाजपा संगठन के साथ ही सरकार का फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व ने लेना शुरू कर दिया है। दिल्ली में भाजपा प्रभारी बिप्लब देब के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्षा ओपी धनखड़ ने केंद्र की घोषणा को लेकर चर्चा की।

इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब तक की सरकार की उपलब्धियां बताई, वहीं पार्टी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने संगठन को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की।

इस मीटिंग में पार्टी के संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा भी मौजूद रहे। मीटिंग में तीसरी बार BJP की सरकार बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। पहले यह मीटिंग गुरुग्राम में होनी थी, लेकिन CM की व्यस्तता के चलते इसे दिल्ली में भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब के आवास पर रखा गया।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

मानसून सत्र का लिया फीडबैक
मीटिंग में सरकार के कामकाज की समीक्षा की गई। विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर CM द्वारा दिए गए जवाबों को लेकर चर्चा की गई। सरकार द्वारा प्रथम व द्वितीय श्रेणी के दलित अधिकारियों को पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर भी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रमों के आ रहे फीडबैक को साझा किया। साथ ही वन नेशन-वन इलेक्शन के तहत देश में एक साथ होने वाले चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।

2019 का रिजल्ट दोहराने का दबाव
छोटी टोली की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पार्टी प्रभारी बिप्लब देब के बीच अलग से भी कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई, इससे पहले गुरुग्राम में हुई लोकसभा और जिला स्तर के पार्टी विस्तारकों की बैठक में 2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। 2014 और 2019 की सफलता को पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी दोहराना चाहती है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button