ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में सिमरन ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय पाया स्थान ।
गोहाना :- शहर के शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-19 आयुवर्ग की 1500 मीटर दौड़ में सिमरन ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय स्थान पाया। 800 मीटर दौड़ में पूजा ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में श्वेता ने प्रथम, स्नेहा ने द्वितीय, तमन्ना ने तृतीय, 400 मीटर दौड़ में श्वेता ने प्रथम, तमन्ना ने द्वितीय, भारती ने तृतीय, 200 मीटर दौड़ में रितिका ने प्रथम, श्वेता ने द्वितीय, अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में प्रिया ने प्रथम, रौनक ने द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में मुस्कान ने प्रथम, निशा ने द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में अंजलि ने प्रथम, निशा ने द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में प्रिया ने प्रथम, पायल ने द्वितीय, प्रवीन ने तृतीय, 200 मीटर दौड़ में लक्षिता ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय, कामना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रिपल जंप में रीना ने प्रथम, देविका ने द्वितीय, लंबी कूद में रेनू ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ऊंची कूद में वंशिका ने प्रथम, प्रवीन ने द्वितीय, कविता ने तृतीय, शॉटपुट में मुस्कान ने प्रथम, सोनम ने द्वितीय, डिस्कस थ्रो में निशा ने प्रथम, सोनम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयुवर्ग में 600 मीटर दौड़ में राखी ने प्रथम, हिमानी ने द्वितीय, तनीषा ने तृतीय, 400 मीटर दौड़ में हिमानी ने प्रथम, यशिका ने द्वितीय, तनीषा ने तृतीय, 200 मीटर दौड़ में यशीका ने प्रथम, स्नेहा ने द्वितीय, कशिश ने तृतीय, 100 मीटर दौड़ में यशिका ने प्रथम, यशिका ने द्वितीय, स्नेहा ने तृतीय, ऊंची कूद में श्रेयशी ने प्रथम, स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शॉटपुट में श्रेयशी ने प्रथम, प्रियेशी ने द्वितीय, डिस्कश-थ्रो में श्रेयशी ने प्रथम, ईशा ने द्वितीय, लंबी कूद में तनीषा ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को बीईओ अनिल श्योराण ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी।



