हरियाणा के युवाओं का खेलों में अलग ही रुतबा : मोहनलाल बडोली
हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सबसे बेहतर : शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा


– शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व विधायक देवेंद्र कदियान ने दिए एक-एक लाख रुपये, एवं विधायक पवन खरखौदा ने अपने वेतनमान से दिए 11,000 रूपये
गोहाना,(सोनीपत) 11 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के मौके पर सोनीपत रोड़ गोहाना में स्व0 हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति द्वारा आयोजित भारत केसरी दंगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, व खरखोदा से विधायक पवन खरखोदा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दंगल में युवा पहलवानों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने सबसे पहले नव वर्ष 2026 के पहले भारत केसरी दंगल की सभी खेलप्रेमियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश व प्रदेश स्तर ही नहीं विदेशों में भी राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। आज हमें बताते हुए गर्व होता है कि विदेशों से जीतकर आने वाले 50 प्रतिशत से ज्यादा पदक क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटा से प्रदेश के खिलाड़ी लाते हैं और अपना व राज्य का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर चमकाते हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश व राज्य की सरकार द्वारा हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा उत्तर भारत के पहले खेल विश्वविधालय की स्थापना भी इसी क्षेत्र राई सोनीपत में की है। जिससे युवाओंं को बेहतरीन खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के समय—समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती रहेंगी। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन एवं गौरवशाली खेल परंपरा है, जो युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी सिखाती है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
खरखौदा विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि ऐसे दंगलों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर अपने स्वास्थ्य का देखभाल रख सकें क्योंकि एक स्वस्थ् शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास होता है। एक सच्चा खिलाड़ी वही होता है जो खेलों को हार—जीत की बजाय खेल की भावना से खेलता है। राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जब खेलों या हरियाणा का नाम आता है तो दोनों एक दूसरे के पूरक सिद्ध होते हैं। अनुशासन व दृढ़ सकंल्प के बिना खेलों में सफलता हासिल करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। नशे से दूर रहकर खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर गन्नौर विधायक देवेन्द्र कादियान, दमन एवं दीव सांसद कमल पटेल, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल, पूर्व मंत्री एवं सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी, एशियन कबड्डी फेडरेशन चेयरमैन गुलाब सिंह सैनी, आरटीआई आयोग हरियाणा आयुक्त कर्मवीर सैनी, भारतीय कुश्ती संघ चेयरमैन (प्रोटोकॉल) देवेन्द्र शर्मा एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय आईएएस, पद्म श्री महावीर गुड्डू, बीजेपी गोहाना अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, बीजेपी सोनीपत अध्यक्ष अशोक भरद्वाज, भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, इंद्रजीत विरमानी, अरुण निनानीया, नायब तहसीलदार गोहाना जतिंद्र गिल, बीडीपीओ परमजीत रंगा, पं0 धर्मवीर पहलवान, परशुराम गौड़, संजय पहलवान, राजू भंडेरी, मुकेश गौड़, हरिराम लटवाल, नंदकिशोर गौड़, अनुभव भारद्वाज, कोच अतुल व सज्जन, मणिकूट धाम के महंत हरिओम जी महाराज के साथ नामी गिरामी पहलवान और हज़ारों की संख्या में खेल प्रेमी दंगल का लुफ्त लेने के लिए मौजूद रहे।



