दिल्ली :- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का ऐलान कर दिया है। इस कमेटी में हरियाणा के तीन नेताओं को जगह मिली है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को कमेटी में परमानेंट इन्वायटी में शामिल किया गया है। वहीं सदस्य के रूप में हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद एवं कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को भी जगह दी गई है।
कमेटी में तोशम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी को खड़गे ने शामिल नहीं किया है।
अक्टूबर 2022 में खड़गे ने भंग की थी CWC
पिछले साल अक्टूबर में खड़गे ने 23 सदस्यीय CWC को भंग कर दिया था और उसकी जगह एक 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया था। कांग्रेस पार्टी में वर्किंग कमेटी यानी CWC टॉप एग्जीक्यूटिव बॉडी है।
इसका गठन दिसंबर 1920 में कांग्रेस के नागपुर सेशन के दौरान किया गया था। इसकी अध्यक्षता सी विजयराघवाचार्य ने की थी। पार्टी के संविधान के नियमों की व्याख्या और लागू करने का अंतिम अधिकार CWC के पास ही है।