हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के 3 खिलाड़ियों को अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल लाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। विज ने कहा कि हरियाणा के 3 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीत कर देशभर में एक बार फिर हरियाणा का परचम लहराया है। आज पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ रही है।
विज ने तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हरियाणा वासियों के लिए झूमने, नाचने, गाने और सारे हिंदुस्तान के लिए खुशी मानने का दिन है। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी अंतिम पंघाल, सविता और मोहित को हृदय की गहराई से मुबारकबाद दी।

देशभर के मुकाबले 50 फीसदी मेडल हम लाते हैं: विज
विज ने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है और क्षेत्रफल में हम 1.3 प्रतिशत है, लेकिन हम देश भर के मुकाबले में 50 प्रतिशत मेडल लाते हैं। हरियाणा में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को ओर अधिक विस्तार दिया जा रहा है, ताकि ओर भी खिलाड़ी तैयार किया जा सके।
बता दें कि अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में बेटियों ने इतिहास रच दिया। हिसार (हरियाणा) की अंतिम पंघाल लगातार दूसरी बार अंडर-20 विश्व चैम्पियन बनने वाली देश की पहलवान बेटी बनीं। वहीं, रोहतक की सविता ने 62 भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इधर, मोहित ने पुरुषों के 61 KG भार वर्ग में रूस के पहलवान को पटखनी देकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया।



