भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) को 12 साल बाद नया प्रधान मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश के संजय सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन भरा है, जबकि चंडीगढ़ के कोच दर्शन लाल ने महासचिव और सत्य पाल देशवाल ने कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले, मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष मोहन यादव का नाम दावेदारों में सबसे आगे था, लेकिन आखिरी समय में संजय सिंह को दावेदार बनाया गया।
सूत्र बताते हैं कि सोमवार सुबह से हाई लेवल मीटिंग में यादव के नाम पर सहमति बन गई थी, लेकिन मोहन को स्टेट्स यूनिट्स के वोटर्स का सपोर्ट नहीं मिला। ऐसे में आखिरी समय पर नाम बदला गया।