“सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत मुंडलाना में पुलिस समाधान शिविर, रूखी में रक्तदान शिविर का आयोजन
पुलिस आयुक्त ने दिए नशा व साइबर अपराध से बचाव के संदेश, महिला सुरक्षा व बच्चों की परवरिश पर किया जोर, पौधारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का आह्वान

गोहाना, 26 सितम्बर। “सेवा पखवाड़ा” अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, आईपीएस, ADGP की अध्यक्षता में गाँव मुंडलाना में पुलिस समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास, सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव और देवेंद्र सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की शिकायतें रखीं, जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और निष्पक्ष निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास एवं संवाद को मजबूत करना है।
*रक्तदान शिविर और नशामुक्ति का संदेश*
इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त गाँव रूखी पहुँचीं, जहाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति और समाज दोनों को कमजोर करता है। युवाओं से उन्होंने अपील की कि वे शिक्षा, खेलकूद और सकारात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ें तथा नशे से दूर रहें।
*बच्चों की परवरिश और अपराध से दूरी*
पुलिस आयुक्त ने ग्रामीणों को यह भी कहा कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उनकी संगत पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि परिवार और समाज का दायित्व है कि बच्चे गलत संगत व अपराध की दुनिया से दूर रहें और उनका भविष्य उज्ज्वल बने।
*साइबर सुरक्षा पर जागरूकता*
पुलिस आयुक्त ने लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि अज्ञात कॉल, लिंक या ऑफ़र पर भरोसा न करें और किसी भी स्थिति में अपनी बैंकिंग जानकारी या OTP साझा न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन या निकटतम पुलिस थाना को दें।
*महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता*
महिला सुरक्षा पर बल देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि महिलाओं व बच्चियों से जुड़े मामलों में तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, आत्मरक्षा प्रशिक्षण में भाग लेने और किसी भी उत्पीड़न की स्थिति में 112 या 1091 हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करने की अपील की।
*पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण*
कार्यक्रम के अंत में पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, अधिकारियों व ग्रामीणों ने मिलकर पौधारोपण किया। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण मिल सके।