जिला की सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए संबंधित विभाग चलाए विशेष अभियान-डीएस ढेसी
एसएमडीए के सलाहकार डीएस ढेसी ने जिला समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

सोनीपत, (अनिल जिंदल), 08 अक्टूबर। सोनीपत शहरी विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) के सलाहकार डीएस ढेसी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश की सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए सभी संबंधित विभाग जिला की सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाकर सडक़ों को ठीक करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी रिर्पोट तैयार करें उनके पास भेजे कि उन्होंने कितने किलोमीटर की सडक़ें ठीक की है और कितनी बाकी हैं।
एसएमडीए के सलाहकार डीएस ढेसी ने बुधवार को जिला समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन को बढ़ावा देने के लिए सडक़ों से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए शुरू किए गए म्हारी सडक़ ऐप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति इस ऐप का लाभ उठा सके। इस दौरान रिपोर्ट प्रस्तुत की गई कि इस ऐप पर अब तक नगर निगम से संबंधित 26, पीडब्लयूडी से संबंधित 02 तथा एसएमडीए से संबंधित 01 शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से मिली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एसएमडीए अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अब तक 18.6 किलोमीटर की सडक़ों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है और 13.63 किलोमीटर सडक़ों पर अभी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि नगर निगम की 800 किलोमीटर की सडक़ों को गड्ढïा मुक्त करने के लिए एस्टीमेट तैयार कर कार्य शुरू किया गया है।
श्री ढेसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे 11 सप्ताह स्वच्छता अभियान के तहत सभी शहरों में स्वच्छता अभियान चलाए जाएं ताकि शहरों को गंदगी मुक्त किया जा सके। इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत शहरों में पेंटिग सहित स्वच्छता प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने मैट्रो परियोजना को लेकर डीएमआरसी के अधिकारियों से रिपोर्ट ली। इसपर दिल्ली मैट्रों के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा क्षेत्र के मैट्रों का 2.5 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इनमें कुण्डली राजकीय स्कूल के पास व दूसरा स्टेशन नाथूपुर के पास बनाया जाएगा। इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। मैट्रों के अलाइनमेंट में आ रही जमीनों को उन्होंने जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। इसपर श्री ढेसी ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन इसके लिए तुरंत कार्रवाई करें। नाथूपुर स्टेशन के लिए अलाइनमेंट को रेपिड रेल के स्टेशन के साथ तालमेल कर संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
बैठक में सोनीपत बस स्टैण्ड के बारे में जानकारी देते हुए जीएम रोडवेज संजय कुमार ने बताया कि जाट जोशी गांव की 9.33 एकड़ जमीन पर बस स्टैण्ड का प्रस्ताव अंतिम चरण में है। इसपर श्री ढेसी ने निर्देश दिए कि बस स्टैण्ड के यहां आने से बहालगढ़ चौक व सेक्टर-7 चौक पर जाम की संभावित स्थिति को देखते हुए पहले से ही व्यवस्था की जाए। इसके बाद उन्होंने टीडीआई सेक्टरों की मुख्य सडक़ों के बीच में बंद पड़े 15 हिस्सों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। इसपर उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि अब तक 15 में से 08 हिस्से पर कब्जा लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि अगले कुछ दिनों में सभी 15 हिस्सों पर कब्जा लेकर निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
खरखौदा शहर के लिए विशेष मास्टर तैयार कर शुरू करें विकास कार्य-डीएस ढेसी
एसएमडीए के सलाहकार डीएस ढेसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरखौदा शहर में किए जाने वाले सीवरेज, पेयजल तथा सडक़ों से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए विशेष मास्टर तैयार कर कार्य शुरू करें। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि खरखौदा में 16 सेक्टरों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें 13 रिहायशी तथा 03 औद्योगिक सेक्टर शामिल है। इसके अलावा डीटीपी ने बताया कि खरखौदा में कालोनी विकसित करने के लिए 22 लाईसेंस दिए गए है, जिनमें 16 रिहायशी तथा 06 औद्योगिक शामिल हैं।
बैठक में उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, डीएफओ रेनू बाला, एसएमडीए की सीईओ वीना हुड्डा, नगराधीश डॉ० अनमोल सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।