AdministrationBreaking NewsPoliticsSonipatबीजेपी

प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली, पुलिस आयुक्त ममता सिंह व उपायुक्त सुशील सारवान ने किया आयोजन स्थल का दौरा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर को राई स्थित एजुकेशन सिटी पहुंचकर हरियाणा को विभिन्न परियोजनाओं की देंगे सौगात-प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली

सोनीपत, 06 अक्टूबर। आगामी प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली, पुलिस आयुक्त ममता सिंह व उपायुक्त सुशील सारवान ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उन्होंने अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि तीसरी बार हरियाणा में बनी भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर को राई स्थित एजुकेशन सिटी में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री हरियाणा को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि किसी भी प्रकार की कमी न रहे और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जाए।
इस दौरान उन्होंने हैलीपेड, वीआईपी रूट, आयोजन स्थल तथा पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर आज से ही सफाई कार्य शुरू कर दिया जाए। इस दौरान पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग, एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जा चुकी है। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हो।
इस मौके पर एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसीपी अजीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पंकज गौड, एसएमडीए से नरेश कुमार, डीटीपी अजमेर सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button