आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार सुसाइड केस मे नया अपडेट
पत्नी अमनीत पी. कुमार, ने जापान से पति को 15 बार कॉल किए, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया

चंडीगढ़, 08 अक्टूबर : हरियाणा के IPS अफसर वाई पूरन कुमार के रसोइए ने 7 अक्टूबर को हुए सुसाइड की पूरी घटना बताई है। रसोइए का कहना है कि पूरन कुमार सुबह ही कोठी के बेसमेंट में चले गए थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई डिस्टर्ब न करे। इस बीच उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, ने जापान से पति को 15 बार कॉल किए, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
इसके बाद अमनीत ने अपनी छोटी बेटी अमूल्या को कॉल करके उनसे बात कराने के लिए कहा। उस समय अमूल्या बाजार में थी। घर पहुंचते ही अमूल्या अपने पिता को देखने बेसमेंट में गई,। वहां पूरन कुमार की डेडबॉडी सोफे पर पड़ी हुई थी और उनकी कनपटी से खून निकल रहा था।
पूरन कुमार के पास से जो वसीयत मिली है उस पर 6 अक्टूबर की डेट है। ऐसे में माना जा रहा है कि वसीयत उन्होंने सुसाइड से एक दिन पहले लिखी। उन्होंने अपनी सारी संपत्ति पत्नी के नाम करने को कहा है। मंगलवार को खुद को गोली मारने से पहले पूरन ने वसीयत और सुसाइड नोट लिखकर पत्नी को भेजा था। सूत्र बताते हैं कि पूरन कुमार का सुसाइड नोट देखने के बाद ही अमनीत लगातार उन्हें कॉल कर रही थीं।