भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

गोहाना, 9 अक्तूबर : गोहाना उपमंडल के गाँव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में सत्र 2025–2026 की नव प्रवेशित एमबीबीएस छात्राओं का शपथ ग्रहण एवं कार्य प्रारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जिसका शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश दुरेजा ने किया । उन्होने बताया कि इस सत्र में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर छात्राओं को हिपोक्रैटिक शपथ दिलाई गई, जो चिकित्सा पेशे में प्रवेश करने से पूर्व ली जाने वाली पवित्र शपथ होती है। इसके साथ ही सफेद कोट समारोह का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य मंजीत सिंह, डॉ. रेणु गर्ग , डॉ. संगीता , डॉ. सुमिता सेठी डॉ.सरिता यादव डॉ. राहुल सैनी, सहित सभी चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।