विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके रुपये ठगने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार
न्यायालय मे पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

गन्नौर / सोनीपत, 10 अक्टूबर : जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके रुपये ठगने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनोज पुत्र ज्ञानचंद निवासी मंगाला जिला सिरसा का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बतलाया की दिनांक 12 मार्च 2025 को योगेश पुत्र रविन्द्र निवासी कईलाना सोनीपत ने थाना गन्नौर मे शिकायत दी कि मैने मनोज पुत्र ज्ञानचंद निवासी मंगाला जिला सिरसा से स्टडी वीजा लगवाने के लिए 8,42,000 /- रूपये दिये है। मैने मनोज को सारे रूपये बैंक व ऑन लाईन पेमेंट के द्वारा दिये है मैने जिस काम के पैसे दिए थे वह काम पुरा नही हुआ है इसलिए मनोज ने थाना गनौर में दरखास्त मे लिखा था कि मे दिनांक 12/12/2024 तक अगर योगेश को पैसे नही दूंगा तो उसको ब्याज समेत पैसे देने का पाबंद रहूँगा व मेरे ऊपर कोई भी कोर्ट केस व कानूनी कारवाई कर सकते है जिससे मुझे कोई ऐतराज नही है इस बात पर उन्होने खुद साइन किए है। और मनोज ने मुझे दो चैक दिये जोकि बाउंस निकले है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता व उत्प्रवास अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत थाना गन्नौर मे अभियोग अंकित किया गया था।
थाना गन्नौर की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक कुलदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी मनोज पुत्र ज्ञानचंद निवासी मंगाला जिला सिरसा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।